अजमेर रेंज में दस प्रतिशत अपराध घटे- अतिरिक्त गृह सचिव

अजमेर, 26 नवम्बर(हि.स.)। अतिरिक्त गृह सचिव आनन्द कुमार ने मंगलवार को अजमेर का दौरा किया। यहां रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और अपराध स्थिति की समीक्षा की। आनन्द कुमार ने कहा कि पुलिस को अपराध कम करने की दिशा में काम करने के लिए नहीं बल्कि अपराध होने से पहले ही रोकने की दिशा में काम करने के लिए तेजी से सभी साधन संशाधनों का इस्तेमाल करने को कहा गया है। अजमेर रेंज में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत अपराध कम हुए हैै। महिला अत्याचार के मामलों में भी कमी आई है।

आनन्द कुमार के यहां आने पर उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। इसके बाद रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी वार्तालाप हुआ। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस यदि जनता के लिए काम कर रही है तो जनता को भी मैसेज होना चाहिए कि पुलिस कर रही है। उसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त गृह सचिव ने कहा कि अपहरण व गुमशुदगी के मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस अधिकारियों को कहा कि प्रतिदिन सुबह ही तय हो जाना चाहिए कि रेंज में कितने सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं कोई खराब तो नहीं है। रात में जिन इलाकों में घटनाएं होने की संभावना रहती है वहां पर पुलिस गश्त करने साथ ही वहां की निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए है ताकि अपराध हो ही नहीं। उन्होंने कहा कि अपराध को कम ही नहीं करना है अपराध को होने से रोकने का काम भी पुलिस को करना है।

अतिरिक्त गृह सचिव ने कहा कि राजस्थान में साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं बावजूद लोग इसका शिकार हो रहे हैं। इन जागरुकता कार्यक्रम को और प्रभावी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में जो लोग अपराधियों से मिली भगत कर रहे हैं उनके खिलाफ भी समय समय पर सख्त एक्शन लिए गए हैं और आगे भी लिए जाते रहेंगे। अपराधी अपराधी होता है चाहे वह कोई हो पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। उनहोंने कहा कि यहां की हाई सिक्योरिटी जेल का भी निरीक्षण किया जाएगा। वहां की व्यवस्था को दुरस्त करने की जहां जरूरत होगी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर