
पौड़ी गढ़वाल, 13 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय पौड़ी के पोस्ट ऑफिस परिसर में पुराना तुन का पेड़ अचानक से टूट कर सड़क पर गिर गया। जिससे कलक्ट्रेट- अपर बाजार मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान आम राहगीर पेड़ की चपेट में नहीं आए।
मंगलवार शाम को पौड़ी में पोस्ट ऑफिस परिसर में पुराना तुन का पेड़ अचानक से टूटकर सड़क पर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से जिला पंचायत की दुकानों की छत इससे क्षतिग्रस्त हो गई। अधिवक्ता महेंद्र असवाल, भरत सिंह आदि ने बताया कि पेड़ काफी पुराना था और पेड़ का अधिकांश हिस्सा सड़ चुका था।
बीते दिनों हुई बारिश से पेड़ में काफी पानी भर गया। बताया कि मंगलवार शाम को पेड़ अचानक से टूट कर जिला पंचायत के पुराने भवन पर गिर गया। जिससे छत क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि अभी भी पेड़ का अधिकांश हिस्सा सड़ा हुआ है जो कभी भी गिर सकता है। बताया कि शाम के समय बाजार में भीड़ भाड़ तो होती ही है लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई राहगीर पेड़ की चपेट में नहीं आया। सूचना पर पहुंची फायर व पुलिस की टीम ने पेड़ के तनों को काटकर यातायात सुचारू करवाया। स्थानीय लोगों ने पेड़ के अन्य सड़े हुए हिस्से को भी काटने की है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह