बारामुला के स्कूलों में निरीक्षण के दौरान 10 शिक्षक पाए गए अनुपस्थित

बारामुला, 01 अप्रैल (हि.स.)। मंगलवार को जोनल शिक्षा अधिकारी (जेडईओ) सिंहपोरा कलां द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में बारामुला के दो प्राथमिक विद्यालयों के दस शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिससे शिक्षा क्षेत्र में कर्मचारियों की जवाबदेही पर चिंता जताई गई।

सरकारी मिडिल स्कूल कनिसपोरा पाईन में बारह में से आठ शिक्षक ड्यूटी से गायब थे जबकि सरकारी प्राथमिक विद्यालय देह कनिसपोरा में सात में से दो शिक्षक अनुपस्थित थे।

अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जेडईओ सैफ दीन चेची ने अनुपस्थित शिक्षकों को अपनी अनधिकृत छुट्टी के लिए लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्हें जोनल कार्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है, ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

सख्त निगरानी लागू करने के लिए जेडईओ ने स्कूलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ज़ोन के सभी संस्थानों के प्रमुखों (एचओआई) को लिखित छुट्टी रिकॉर्ड के साथ शिक्षक उपस्थिति के फोटोग्राफिक साक्ष्य तुरंत जमा करने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर