सोनीपत में शहीदों की याद में रक्तदान: 17 महिलाओं समेत 101 ने लिया हिस्सा
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

सोनीपत, 24 मार्च (हि.स.)। खरखौदा में सांपला मार्ग पर स्थित हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शहीद
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक रक्तदान शिविर का आयोजन
किया गया। इस शिविर में कुल 101 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 17 महिलाओं की भागीदारी
उल्लेखनीय रही। स्कूल के चेयरमैन अनीश कुमार दहिया और प्रिंसिपल सुमित राणा ने बताया
कि इस आयोजन का उद्देश्य रक्तदान को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ देश के लिए अपने प्राण
न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देना रहा।
शिविर
में रक्तदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिसमें चिकित्सा जांच, परामर्श
और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल थीं। आयोजकों ने इसे एक सामुदायिक पहल बताते हुए कहा
कि यह न केवल रक्त की जरूरत को पूरा करने में मदद करेगा, बल्कि समाज में जागरूकता भी
फैलाएगा। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को सराहते हुए उन्होंने कहा कि इससे रक्तदान के
प्रति लोगों का नजरिया बदलेगा और सकारात्मक संदेश जाएगा।
रक्तदान
करने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों का मानना
है कि इस तरह के आयोजन समुदाय को एकजुट करने और रक्तदान के महत्व को उजागर करने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह शिविर शहीदों के प्रति सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी
का एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना