सड़क हादसे में छात्र की मौत 

सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में सड़क हादसे में गुरुवार दोपहर एक 10वीं कक्षा की छात्र का मौत हो गया है। मृत छात्र का नाम सूर्या गिर है। वह खोरीबाड़ी हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्र था।

सूत्रों के अनुसार, छात्र अपने दोस्तों के खोरीबाड़ी के बंगाल-बिहार सीमा पर भालुकगड़ा रोड पर सरस्वती पूजा का चंदा काट रहा था। इस दौरान बिहार से खोरीबाड़ी की ओर आ रहे ट्रक को रोकने की कोशिश किया। इस दौरान ट्रक बिना रुके आगे बढ़ गया। जिससे कुचलकर छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ गुस्सा जताया है। घटना की सूचना पर खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक तो जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर