खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लिप्त 02 भारी पोकलेन सहित 11 डंपर जब्त
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
कठुआ 26 नवंबर (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत जिला खनिज अधिकारी कठुआ ने अलग-अलग छापेमारी में 02 भारी पोकलेन सहित 11 डंपर जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग कठुआ के अन्य अधिकारियों द्वारा विभन्न जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान 02 भारी पोकलेन सहित 11 डंपर जब्त किए गए। पहली कार्रवाई कठुआ के कोटपुन्नु में की गई जहंा उज्ज नदी में 02 भारी पोकलेन उत्खनन मशीनों के साथ एक टिपर लघु खनिजों के अवैध निष्कर्षण में लिप्त पाई गईं जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। उक्त उत्खननकर्ताओं और टिप्पर को पुलिस चैकी कोटपुनु को सौंप दिया गया। इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई रावी पदी में की गई जहंा अवैध खनन में लिप्त 10 टिप्पर जब्त किए गए जो बिना ई-चालान के रावी नदी में लघु खनिजों का परिवहन करते पाए गए। उक्त टिप्परों को पुलिस चाैकी भागथली को सौंप दिया गया।
डीएमओ कठुआ ने बताया कि यह कार्रवाई कठुआ के उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास और भूविज्ञान एवं खनन विभाग जम्मू-कश्मीर के निदेशक पुनीत शर्मा द्वारा एमएम(डीएंडआर) अधिनियम 1957 और उसके तहत बनाए गए नियमों के प्रावधानों के प्रभावी प्रवर्तन के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुरूप है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया