डोडा में दुधारू मवेशी का मीट मिलने पर हुआ विरोध प्रदर्शन
- Admin Admin
- Feb 23, 2025

जम्मू,, 23 फ़रवरी (हि.स.)। डोडा पुलिस ने भारत रोड पर एक नाके के दौरान एक ऑटो से दुधारू मवेशी का मीट बरामद किया। पुलिस को यह सूचना वीएचपी सदस्यों द्वारा दी गई थी जबकि आटो चालक मौके से भागने में सफल रहा। जिसके बाद वीएचपी सदस्यों और हिंदू समुदाय द्वारा पुलिस स्टेशन डोडा के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और इस दुधारू मवेषी के मीट की तस्करी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की , गई। विरोध प्रदर्षन के बाद डीएसपी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता