11 खाद्य पदार्थ मानक के विपरीत और 1 सैंपल खाने के लिए असुरक्षित

- सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) बोले रिपोर्ट के आधार पर विभाग संबंधित दोषी दुकानदारों के खिलाफ अदालत में दायर करेगा वाद

मुरादाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग मुरादाबाद द्वारा बीते माह छापा मारकर 81 नमूने भरे गए थे जिसमें 49 खाद्य पदार्थों की जांच रिपोर्ट मिल गई है, इसमें 11 मानक के विपरीत और सैंपल खाने के लिए असुरक्षित मिला।

सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि बीते माह जिले की दुकानों पर छापा मारकर खाद्य अधिकारियों ने 81 सैंपल भरे थे। इनमें 49 खाद्य पदार्थों की सैंपल रिपोर्ट मिल गई है। इनमें 11 खाद्य पदार्थ मानक के अनुसार नहीं पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग संबंधित दोषी दुकानदारों के खिलाफ अदालत में केस दायर करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर