प्राइमरी मार्केट में बढ़ेगी हलचल, अगले 5 दिन में खुलेंगे 11 नए आईपीओ

- पिछले सप्ताह खुले 5 आईपीओ में भी बोली लगाने का मौका

नई दिल्ली, 22 सितंबर (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान एक बार फिर प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह 11 कंपनियां के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें से दो आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। यानी इनकी लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों जगह पर होगी। इसके साथ ही पिछले सप्ताह खुले 5 आईपीओ में इस सप्ताह भी बोली लगाने का मौका बना हुआ है।

इस सप्ताह सोमवार को ही 3 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। इनमें नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मानबा फाइनेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल 23 सितंबर को खुलेगा। इसकी क्लोजिंग 25 सितंबर को होगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 114 से 120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 125 शेयर का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 150.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सितंबर को होगी।

रैपिड वाल्व्स इंडिया का आईपीओ भी सब्सक्रिप्शन के लिए कल ही ओपन होने के बाद 25 सितंबर को क्लोज होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 30.41 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के तहत 210 से 222 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

डब्ल्यूओएल 3डी का आईपीओ भी कल खुलने के बाद 25 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 25.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 142 से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इसका लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

सोमवार के बाद बुधवार 25 सितंबर को चार कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इनमें केआरएन हीट एक्सचेंजर का इश्यू 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद 27 सितंबर को क्लोज होगा। 341.95 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशक 209 से 220 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ में आवेदन करने के लिए 65 शेयर का लॉट साइज तय किया गया है। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किए जाएंगे।

इसी तरह थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस का 15.09 करोड़ रुपये का इश्यू भी 25 से 27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आईपीओ के तहत 42 से 44 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है और इसका लॉट साइज 3,000 शेयर का है। शेयर की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसी तरह यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स का 31.3.2 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 25 से 27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। आईपीओ के तहत 82 से 87 रुपये का प्राइज बॉन्ड तय किया गया है और लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा टेक एरा इंजीनियरिंग के 35.90 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 25 से 27 सितंबर के बीच बोली लगाई जा सकेगी। इसका प्राइस बैंड 75 से 82 रुपये तय किया गया है और लॉट साइज 1,600 शेयर का है। ये शेयर भी 3 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

इस सप्ताह 26 सितंबर को तीन कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होंगे। इनमें फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल का 31.10 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 30 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसी तरह सहस्त्र इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस का इश्यू 26 से 30 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। 186.16 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 269 से 283 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है और इसका लॉट साइज 400 शेयर का है। शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसके अलावा दिव्यधन रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज का 24.17 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 26 से 30 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। इस आईपीओ के तहत निवेशक 60 से 64 रुपये के प्राइस बैंड पर बोली लगा सकेंगे। इसका लॉट साइज 2,000 शेयर का है। इस कंपनी के शेयर भी 4 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 27 सितंबर को साज होटल का 27.63 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने वाला है। ये आईपीओ 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। इस आईपीओ के तहत निवेशक 65 रुपये के भाव पर बोली लगा सकेंगे। इसका लॉट साइज 2,000 शेयर का है। इस कंपनी के शेयर 7 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

इसके अलावा पिछले सप्ताह 19 सितंबर को खुले कल्पना इस्पात के आईपीओ में निवेशक कल तक 66 रुपये प्रति शेयर के भाव से 2,000 शेयर के लॉट में बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 26 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी तरह 20 सितंबर को खुले अवि अंश टेक्स्टाइल्स (प्राइस- 62 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2,000 शेयर), फिनिक्स ओवरसीज (प्राइस बैंड- 61 से 64 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2,000 शेयर), एसडी रिटेल (प्राइस बैंड- 124 से 131 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1,000 शेयर) और बाइक-वो ग्रीन टेक (प्राइस बैंड- 59 से 62 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2,000 शेयर) के आईपीओ में निवेशक 24 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। इन चारों कंपनियों के शेयर 27 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

   

सम्बंधित खबर