-लखनऊ में पदाधिकारियों संग बैठक कर रहीं बसपा प्रमुख
लखनऊ, 19 सितम्बर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को पार्टी के मुख्यालय में यूपी में होने वाले 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों संग बैठक कर रही हैं। इस बैठक में बसपा के पदाधिकारी एवं कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हैं।
मायावती ने उपचुनाव के साथ ही पिछली बैठक में पार्टी संगठन व जनाधार को बढ़ाने के लिए दिए गये कार्यो की समीक्षा कर रही हैं। मायावती इन सभी मामलों में आगे के लिए जरूरी दिशा निर्देश देंगी। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा समेत तमाम छोटे—बड़े पदाधिकारी और जिलों के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद हैं।
मायावती ने इससे पहले साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए बिहार राज्य के नवादा में दबंगाें द्वारा गरीब दलिताें के घराें काे जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना काे अति गंभीर बताया है। उन्हाेंने सरकार से दाेषियाें के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़िताें काे पुन: बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण