गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष आत्मसमर्पण किया
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
-मुख्यमंत्री ने कहा, महाराष्ट्र में नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा
मुंबई, 01 जनवरी (हि.स.)। गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में बुधवार को 11 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों में कुख्यात महिला नक्सली तारक्का सिदाम भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले चार से पांच वर्षों में, माओवादी कैडरों की कोई भर्ती नहीं हुई है। इसके अलावा, कई नक्सली कमांडरों ने आत्मसमर्पण कर दिया है और इससे गैरकानूनी आंदोलन की रीढ़ पूरी तरह से टूट गई है,
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य की कमान संभालने के बाद पहला गढ़चिरौली का दौरा किया और नए पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरे में ही तारक्का सिदाम समेत कुल 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन है क्योंकि इस इलाके में माओवादियों का दबदबा है। उन्होंने कहा, हमारी पुलिस ने माओवादियों के प्रभुत्व को ध्वस्त करके अपनी चौकी स्थापित की है। क्षेत्र का विकास किया जा रहा है, एक सड़क विकसित की जा रही है जो हमें छत्तीसगढ़ से जोड़ेगी। मोबाइल टावर भी लगाए जा रहे हैं।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी और वामपंथी उग्रवाद को कुचलने के लिए तीन साल की समयसीमा तय की है। उन्होंने कहा, ''गढ़चिरौली के 1500 युवा पुलिस बल में शामिल हुए हैं, जिनमें से 33 युवा नक्सल पीडि़त हैं, माओवादियों के मुख्य नेता गिरिधर और उनकी पत्नी ने आत्मसमर्पण कर दिया है, गिरिधर ने दक्षिण गढ़चिरौली के कैडर की भर्ती की थी, सरकार का लक्ष्य खत्म करना है। साथ ही फडणवीस ने नक्सलवाद के खतरे को खत्म करने और लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में सी-60 कमांडो यूनिट सहित गढ़चिरौली जिला प्रशासन और पुलिस की भूमिका की सराहना की।
देवेंद्र फडणवीस ने गढ़चिरौली पुलिस, सी-60, एसआरपीएफ और सीआरपीएफ टीमों के अधिकारियों और जवानों से बातचीत की। एक हेलीकॉप्टर पर सवार होकर, फडऩवीस ने जिले में गट्टा-गार्डेवाड़ा-तोडगट्टा-वांगेटुरी सडक़ और ताडग़ुडा पुल की हवाई समीक्षा की। इसके बाद फड़णवीस ने जिले में वांगेतुरी-गार्डेवाड़ा-गट्टा-अहेरी मार्ग पर 32 किलोमीटर लंबी गट्टा-गार्डेवाड़ा-वांगेटुरी सडक़ और महाराष्ट्र राज्य सडक़ परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस सेवाओं का उद्घाटन किया। फडणवीस इस सुदूर इलाके का दौरा करने वाले और इस क्षेत्र के परिवर्तन का जश्न मनाने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं, जो एक बार भारी बारिश और बाढ़ के कारण छह महीने तक कटा रहता था और अब प्रगति के प्रवाह को अपना रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव