लड़खड़ाते हैदराबाद से पूरे तीन अंक जीतनेउतरेंगे मोहन बागान सुपर जायंट
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
कोलकाता, 1 जनवरी (हि.स.)। मोहन बागान सुपर जायंट गुरुवार को शाम विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले जाने
वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में हैदराबाद एफसी की मेजबानी
करेंगे।
मोहन बागान 13 मैचों में नौ जीत,
दो
ड्रा और दो हार से 29 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है, जबकि
हैदराबाद एफसी 13 मैचों में दो जीत, दो
ड्रा और नौ हार से आठ अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर है। अपने पिछले पांच
मुकाबलों में चार जीतने वाले मोहन बागान इस मैच में हैदराबाद एफसी पर दबदबा बरकरार रखने
उतरेंगे, जिसने अपने पिछले
पांच मैचों में से चार हारे हैं, और
एक ड्रा खेला है। मोहन बागान (3 जीत,
2
ड्रा) हैदराबाद एफसी के साथ अपने पिछले पांच आईएसएल मुकाबलों में अपराजित रहे हैं,
और
प्रत्येक मैच में उन्होंने क्लीन शीट रखी है।
मोहन बागान ने अपने पिछले पांच घरेलू आईएसएल मैचों में से
सभी जीते हैं। मोहन बागान ने लीग में सबसे
ज्यादा क्लीन शीट (6) रखी हैं, और
सभी टीमों में सबसे कम गोल (13) खाए हैं।
हैदराबाद एफसी अपने पिछले दो अवे मैचों में
गोल नहीं कर पाई है। अगर वो अगले मैच में भी विफल रहती है, तो
यह एक ही सीजन में उसका सबसे लंबा सिलसिला होगा।
मोहन बागान के स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना ने कहा कि हम
हैदराबाद एफसी के बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा, “बेशक,
हम
तालिका में शीर्ष पर हैं और हैदराबाद एफसी बहुत नीचे पर है,
लेकिन
इसका मतलब यह नहीं है कि मुकाबला आसान होगा। हमें पूरे 90 मिनट में अच्छा खेलना
होगा।”
हैदराबाद एफसी के अंतरिम मुख्य कोच शमील
चेम्बाकाथ ने कहा कि उनकी टीम को आगामी मुकाबले के लिए अपने खेल में सुधार करना
होगा।
उन्होंने कहा, “हम
धैर्य रखकर खेल की गति को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हमें आक्रमण
और बचाव दोनों ही मामलों में चपलता दिखानी होगी।”
बता दें कि अब तक हुए 13 मुकाबलों में मोहन
बागान सुपर जायंट ने छह मैच जीते हैं, जबकि
हैदराबाद एफसी ने दो जीते हैं। पांच मैच ड्रा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे