ओवरलोड 11 वाहनों पर लगा 2.55 लाख का जुर्माना

ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए डीटीओ ने चलाया जांच अभियानबच्चों को न दें वाहन, सुरक्षा सबकी जवाबदेही

रामगढ़, 20 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने डीटीओ मनीषा वत्स गुरुवार को ख़ुद सड़क पर उतरकर जांच अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियम पालने करने की कड़ी हिदायत दी। जिसके बाद कई ओवरलोड वाहनों का चलान कांटा।

जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने भारी मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग आदि के साथ-साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई। जांच के दौरान भारी वाहनों सहित अन्य 15 से 20 बड़े वाहनों की जांच की गई। जिसमें 11 वाहनों में ओवर लोड एवं कागजात अधूरे पाए गए। उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली की गई। जिसमें लगभग कुल 2.55 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया।

कई वाहनों में खामियां मिली, लगा जुर्माना

डीटीओ मनीषा वत्स ने बताया कि जांच के दौरान 11 बड़ी वाहनों का पेपर फ़ेल, फिटनेस, टैक्स फेल, ओवरलोड, ओवरहाइट एवं रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा होने के कारण लगभाग 02 लाख, 55 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई। जांच के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग आदि की भी जांच की गई।

बच्चों को न दें वाहन, सुरक्षा सबकी जवाबदेही

उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील भी किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दें और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह वाहन चलाते समय सेफ्टी रूल का अनुपालन जरूर करें। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिन वाहनों का परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ओवरहाइट, ओवरलोड सहित रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर