पुलवामा में नियमित नाका जांच के दौरान दो लोग गिरफ्तार, नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप जब्त
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
श्रीनगर, 1 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने सोमवार को राजपोरा के रहमू ब्रिज पर एक नियमित नाका जांच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया और संदिग्ध नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप जब्त की।
अधिकारियों ने बताय कि पुलिस पोस्ट रहमू की एक पुलिस पार्टी नियंमित जांच कर रही थी कि तभी चेकपॉइंट पर पंजीकरण नंबर जेके09डी-7662 वाली एक संदिग्ध टाटा मोबाइल गाड़ी को रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को अंदर छिपाकर रखा गया 1 किलोग्राम और 130 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ मिला। गाड़ी में सवार दो लोगों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और उनकी पहचान मुनीर अहमद शेख पुत्र अब्दुल हमीद शेख और तौफीक अहमद शेख पुत्र मुहम्मद रफीक शेख दोनों पुलवामा जिले के हाजित्रा कर्ण इलाके के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बरामद किया गया प्रतिबंधित सामान जिले में और आगे ले जाया जाना था और इसकी ज़ब्ती से इलाके में गैर-कानूनी नशीले पदार्थों के व्यापार को बड़ा झटका लगा है। जांच के तहत पदार्थ को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी मौके पर ही ज़ब्त कर लिया गया।इस संबंध में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 8, 21 और 29 के तहत पुलिस स्टेशन राजपोरा में एफआईआर नंबर 124/2025 दर्ज की गई है और गैर-कानूनी खेप के सत्रोत और संभावित पाने वालों सहित पूरी सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने कहा कि नेटवर्क में शामिल और लोगों की पहचान करने और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ज़ब्त किए गए पदार्थ का इस इलाके में चल रहे किसी बड़े ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन रैकेट से कोई लिंक है या नहीं। अधिकारियों ने दोहराया कि ड्रग से जुड़ी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



