उज्ज नदी में आई बाढ़ में फंसे 11 लोगों को बचाया गया

11 people trapped in flood in Ujj river were rescued


कठुआ 28 फरवरी । कठुआ जिले में बीते दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से राजबाग स्थित उज्ज नदी में आई बाढ़ में फंसे लगभग ग्यारह लोगों को एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने बचाया है।

बीते 26 फरवरी से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण जिला कठुआ के राजबाग की उज्ज नदी में अचानक बाढ़ आ गई। जिसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी गई। इसी बीच तुरंत हरकत में आते हुए कठुआ पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान लगभग ग्यारह लोगों को जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। गौरतलब हो कि मेगा कंपनी के श्रमिक जोकि एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में काम कर रहे हैं और उन्होंने रहने के लिए नदी के बीचोबीच अस्थाई कमरे बना रखे है। बीते 26 फरवरी दोपहर से लगातार हो रही बारिश के कारण उज्ज नदी का जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्हें जेसीबी के मदद से बाहर निकल गया।

---------------

   

सम्बंधित खबर