कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इंदरवाल में आग से प्रभावित गांव का दौरा किया

जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राजौरी के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव इफ्तिखार अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में हुए विनाशकारी अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए इंदरवाल विधानसभा क्षेत्र के मुलवारवान गांव का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल का गठन जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने किया था और इसमें शाम लाल भगत, पूर्व एमएलसी और महासचिव पीसीसी और इंदरवाल से चुनाव लड़ रहे शेख जफरुल्लाह जैसे प्रमुख सदस्य शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने स्थिति का आकलन करने और पीड़ितों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। आग ने मुलवारवान में कई घरों को जला दिया था जिससे कई निवासियों को सहायता की सख्त जरूरत है।

यात्रा के दौरान इफ्तिखार अहमद ने पुनर्वास के लिए तत्काल राहत और दीर्घकालिक सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सहायता की मांग की। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वारवान और मारवाह में दो नए अग्निशमन सेवा स्टेशन स्थापित करने का भी आग्रह किया।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वे पार्टी नेतृत्व को उनकी मांगों से अवगत कराएंगे और सरकार के साथ उनकी जरूरतों की वकालत करेंगे जिससे प्रभावित परिवारों की चिंताओं को दूर किया जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर