![](/Content/PostImages/fd456406745d816a45cae554c788e754_2063471547.jpeg)
हल्द्वानी, 9 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी में आज रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की परीक्षा हुई। इसके लिए पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इसमें 967 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अपर जिला अधिकारी पीआर चैहान ने बताया कि 11 से 2 बजे तक हुई परीक्षा के लिए गुरुतेगबहादुर, खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, नैनी वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में केन्द्र बनाए गए। यहां पर पंजीकृत 2092 परीक्षार्थियों में 1125 उपस्थित वहीं 967 अनुपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता