हरिद्वार, 14 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की सर्दी के बीच साधुओं और खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब व वंचित तबके के लोगों को शांतिकुंज की ओर से मकर संक्रांति के पर्व पर कंबल वितरित किए गए।
हरिद्वार में पड़ रही सर्दी से परेशानी को देखते हुए शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैलदीदी के निर्देश पर व्यवस्थापक योगेंद्र गिरी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन टीम ने रात के अंधेरे में सर्वानंद घाट, शिव की पौडी, पावन धाम, खड़खड़ी आदि स्थानों में 1280 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। यह कंबल विशेष रूप से उन लोगों को दिए गए, जो गंगा तट, पेड़ों और शांतिकुंज फ्लाई ओवर के नीचे रात बिता रहे थे। इनमें से अधिकांश लोग साधु और अन्य जरूरतमंद थे, जिन्हें ठंड से बचाव के लिए इस राहत सामग्री की आवश्यकता थी। शांतिकुंज परिवार विगत कई दशकों से प्रत्येक वर्ष हरिद्वार के साधुओं व जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बाँटते हैं।
शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि गायत्री परिवार अपने आराध्य पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी द्वारा बताये गये सूत्र-पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ भाव से की गयी सेवा-सहयोग ईश्वर आराधना समान है। इसमें अपनी क्षमतानुसार सेवा कार्य करते रहना चाहिए। कंबल वितरित करने गयी टीम में इंद्रजीत सिंह, रामदास रघुवंशी, संजय, कृष्णा अमृते, अरुण, आलोक, दुर्गा आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला