पश्चिम बंगाल में जुलाई में जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि, औद्योगिक और सेवा क्षेत्र में तेजी
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
कोलकाता, 6 अगस्त (हि.स.)। राज्य में औद्योगिक और सेवा क्षेत्र का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इस साल जुलाई में राज्य में एकत्रित जीएसटी पिछले साल जुलाई की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। राज्य की अर्थव्यवस्था में इस वृद्धि के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, यह राज्य के व्यापार और व्यय में निरंतर सुधार का परिचायक और अच्छी आर्थिक स्थिति का संकेत है।
इस दिन, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस साल जुलाई में सकल वस्तु एवं सेवा कर या जीएसटी संग्रह 5,895 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 5,257 करोड़ रुपये था। प्रतिशत के हिसाब से यह 12 प्रतिशत अधिक है।
यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पश्चिम बंगाल ने जुलाई 2025 के लिए सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में साल-दर-साल 12 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने के 5,257 करोड़ रुपये की तुलना में 5,895 करोड़ रुपये रही है।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने बताया कि जुलाई तक राज्य के कुल जीएसटी संग्रह की संचयी वृद्धि दर 7.71 प्रतिशत है। आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार, जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा दर्शाता है कि राज्य में उद्योग या व्यवसाय में नए निवेश आ रहे हैं। एक के बाद एक कारखाने स्थापित हो रहे हैं। इसके साथ ही, सेवा क्षेत्र भी तेजी से बढ़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



