सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग पर हुआ प्रभावशाली सत्र

जयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कम्युनिटी पुलिसिंग लता मनोज कुमार के विशेष निर्देशन पर जागरूकता अभियान जारी है।

इसी श्रृंखला में जयश्री पेड़ीवाल हाई स्कूल के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के लिए सेल्फ-डिफेंस एवं कम्युनिटी पुलिसिंग पर एक अत्यंत उपयोगी सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का नेतृत्व राजस्थान पुलिस की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,कम्युनिटी पुलिसिंग सुनीता मीना ने किया।

एएसपी मीना ने छात्रों को व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसमें कानूनी जागरूकता और सतर्कता शामिल थी। उनकी टीम ने छात्रों को केवल जानकारी ही नहीं दी। बल्कि आत्मरक्षा के व्यावहारिक तरीकों का जीवंत प्रदर्शन भी किया। इस प्रेरणादायक सत्र का उद्देश्य छात्रों को सतर्क, आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करना था।

सत्र का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया भूमिका-अभिनय रहा। विद्यार्थियों ने ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, कम्यूनिटी लाइज़न समुह सदस्य और पुलिस मित्र जैसे सामुदायिक पुलिसिंग के महत्वपूर्ण घटकों का सफल अभिनय कर नागरिक-पुलिस सहयोग की आवश्यकता और महत्व को दर्शाया। इस प्रस्तुति ने सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा को छात्रों के बीच और भी गहरा किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना ने आधुनिक पुलिसिंग के एक महत्वपूर्ण उपकरण राजकोप सिटीजन ऐप की विस्तृत जानकारी छात्रों के साथ साझा की। उन्होंने नीड हेल्प जैसी आपातकालीन सुविधा के साथ-साथ फोन ब्लॉक,अनब्लॉक, शिकायत पंजीकरण, खोया सामान की रिपोर्टिंग और किरायेदार,नौकर के सत्यापन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु मैनी ने एएसपी मीना और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों के सशक्तीकरण और उन्हें जिम्मेदारी पूर्ण नागरिक बनाने की दिशा में दिए गए प्रेरणादायक मार्गदर्शन के लिए राजस्थान पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर