घने कोहरे के कारण एक साथ कई  गाड़ियों की टक्कर

श्रीगंगानगर, 15 जनवरी (हि.स.)। सूरतगढ़ से गुजर रहे भारतमाला हाईवे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक के बाद एक 12 से ज्यादा गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा अमृतसर-जामनगर भारतमाला सड़क पर ठेठार गांव के पास हुआ। हादसे का कारण कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी को माना जा रहा है, जिससे वाहन चालकों को सही तरीके से सड़क दिखाई नहीं दी और कई गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। पुलिस ने सड़क को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है, ताकि राहत कार्य बिना किसी रुकावट के चल सके।

पुलिस के अनुसार सुबह के समय घनी धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वाहनों को सड़क पर आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी। इसी दौरान ठेठार के पास एक ट्रक ने ब्रेक लगाया और पीछे से आ रहे वाहनों ने आपस में टक्कर मार दी। हादसे में शामिल वाहनों में कई निजी और वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं। पुलिस और प्रशासन ने घटना स्थल पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी। हालांकि, दोनों ट्रकों में लगी आग के कारण हाईवे पर पूरी तरह जाम से जाम लग गया।

ट्रक से बाइक टकराई, एक की माैत

उधर, धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में धौलपुर-राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर घने कोहरे के कारण बाइक सवार 35 वर्षीय अनिल की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अनिल उत्तर प्रदेश के पिनाहट कस्बे से रिश्तेदारी में गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर