त्राल में धार्मिक मदरसे में आग लगने की घटना में 12 वर्षीय छात्र की जलकर मौत, कई अन्य घायल
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

श्रीनगर, अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक धार्मिक मदरसे में आग लगने की घटना में एक 12 वर्षीय छात्र की जलकर मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात त्राल शहर में दारुल उलूम शाह-ए-हमदान में आग लग गई जिससे छात्रों में दहशत फैल गई। इस घटना के परिणामस्वरूप 12 वर्षीय स्थानीय छात्र की दुखद मौत हो गई जिसकी पहचान करमुला त्राल के निवासी बशीर अहमद के पुत्र यासिर अहमद के रूप में हुई। घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कड़ी कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया।'
उन्होंने कहा कि घटना में धार्मिक मदरसे को व्यापक क्षति हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता