बीजापुर में 13 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियाें से प्रभावित हाेकर 13 नक्सलियों ने गुरुवार को आत्‍मसमर्पण कर द‍िया है। आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियाें काे उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25-25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि भी दी गई।

राज्य सरकार की नक्सलियाें के लिए आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना के साथ ही क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना के फलस्वरूप मध्यप्रदेश के गोंदिया डिवीजन में नक्सली संगठन में सक्रिय और 13 लाख रुपये के इनामी 13 नक्स्लियाें ने आज सुरक्षाबलाें के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें पांच लाख रुपये का इनामी मुन्ना ककेम पिता सुकलू ककेम निवासी कोरसा गुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पांच लाख रुपये का इनामी सुखराम हेमला पिता पाण्डू हेमला निवासी काकेकोरमा राजापारा थाना बीजापुर,एक लाख रुपये का इनामी देवे मड़कम ऊर्फ चांदनी पति नंदू अवलम ऊर्फ दुर्गेश निवासी फूलनपाड़ गोलापारा थाना चिन्तलनार सुकमा, एक लाख रुपये का इनामी नन्दू अवलम ऊर्फ दुर्गेश ऊर्फ कोटेश निवासी बेदरे रोडपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा और एक लाख रुपये का इनामी भीमा वेको पिता मंगडू वेको निवासी काउरगुटटा जीरापारा थाना- पामेड़, बीजापुर शामिल हैं। इसके अलावा बिच्चेम मुड़मा पिता भीमा मुड़मा निवासी कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम बीजापुर, लालू माड़वी ऊर्फ गोटा पिता कोसा माड़वी निवासी गुज्जाकोंटा स्कूलपारा थाना फरसेगढ़, बीजापुर, देवे मड़कम ऊर्फ जानकी पति मंगू कुरसम ऊर्फ पापन्ना निवासी मेटटागुड़ा पटेलपारा थाना पामेड़ बीजापुर, समैया सुन्नम पिता लक्ष्मैया सुन्नम निवासी सेण्ड्राबोर एमपुरापारा थाना पामेड़, भीमा नुपो पिता आयता नुपो निवासी काउरगुटटा मिसापारा थाना पामेड़ बीजापुर, कोसा मड़कम पिता हिड़मा मड़कम निवासी काउरगुटटा गोल्लापारा थाना पामेड़, बुधू मड़कम पिता हड़मा मड़कम निवासी काउरगुटटा जिला बीजापुर और पोज्जे नुपो पति जोगा नुपो निवासी काउरगुटटा जीरापारा थाना पामेड़ बीजापुर ने भी सुरक्षाबलाें के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विजय कुमार पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स यूलैंडन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार एवं उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू उपस्‍थ‍ित रहे l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर