मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले से केसीपी-पीडब्ल्यूजी का एक कैडर किया गिरफ्तार

इम्फाल, 03 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने गुरुवार की रात को काकचिंग जिले के बिजोयपुर मथक लीकाई से केसीपी-पीडब्ल्यूजी (केसीपी-पीडब्ल्यूजी) के एक कैडर मायेंगबम मोमोचा मैतेई (42) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपित के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर