गुजरात सरकार का बड़ा निर्णय : नर्मदा कमांड क्षेत्र में सिंचाई के लिए एक माह पहले मिलेगा पानी
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

गांधीनगर, 9 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कपास और अन्य खरीफ फसलों की बुवाई करने वाले किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष नर्मदा कमांड क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सिंचाई का पानी एक महीने पहले यानी 15 मई, 2025 से उपलब्ध कराने का निर्णय किया है, ताकि इस क्षेत्र के किसान अग्रिम आयोजन कर फसलों की बुवाई कर सकें।
आमतौर पर सरदार सरोवर योजना के सिंचित क्षेत्र में खरीफ सीजन के लिए 15 जून के बाद पानी छोड़ा जाता है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस बार धरतीपुत्रों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर इस वर्ष नर्मदा कमांड क्षेत्र में 15 जून के बजाय 15 मई यानी 30 दिन पहले किसानों की आवश्यकता के अनुसार सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के चलते किसान, विशेषकर कपास जैसी फसलों को लेकर अग्रिम आयोजन कर सकेंगे। इतना ही नहीं, वे उत्पादन बढ़ाने के लिए अग्रिम बुवाई भी कर सकते हैं। इस किसान हितैषी निर्णय से सरदार सरोवर योजना के सिंचित क्षेत्र के लगभग 13 लाख किसानों को सिंचाई सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा। किसानों की फसल जल्द तैयार होने से उन्हें बाजार में उनकी उपज की अच्छी कीमत मिलेगी और उत्पादन अधिक होने से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय