अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
अहमदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 3 पर सीसी एप्रन रिपेयरिंग एवं पुनर्निर्माण कार्य की वजह से 11 जनवरी तक ब्लॉक लिया गया था, जिसे अब 4 दिन बढ़ाकर 15 जनवरी तक किया गया है। इसकी वजह से कुछ पैसेंजर/मेमू ट्रेनें 15 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेगी।
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार इसमें 15 जनवरी तक ट्रेन संख्या 69116 (09274) अहमदाबाद-आणंद मेमू पूर्णतः निरस्त रहेगी। इसके अलावा 15 जनवरी तक ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस वटवा और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 69113 (09315) वडोदरा-अहमदाबाद मेमू आणंद और अहमदाबाद के बीच 15 जनवरी तक आंशिक निरस्त रहेगी।
अंडरपास निर्माण कार्य के कारण प्रभावित ट्रेनें-
अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन में खोडियार-साबरमती के बीच रेलवे क्रॉसिंग नं. 239 पर अंडरपास (आरयूबी) निर्माण कार्य के लिए 11 जनवरी को ब्लॉक लिया गया है जिसके कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। इसमें 11 जनवरी की ट्रेन संख्या 70935/70936 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू निरस्त रहेगी। 11 जनवरी की ट्रेन संख्या 16507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग खोडियार-साबरमती (धरम नगर साइड)-अहमदाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार- चांदलोदिया-साबरमती (जेल साइड)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। 11 जनवरी की ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग खोडियार-साबरमती (धरम नगर साइड)-अहमदाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार- चांदलोदिया-साबरमती (जेल साइड)-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय