टेली मानस हेल्पलाइन में 2 साल में आए 14.5 लाख से अधिक कॉल, अब वीडियो कॉल भी कर सकेंगे लोग
- Admin Admin
- Oct 10, 2024
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय टेली-मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो साल पहले शुरू की गई टेली मानसिक स्वास्थ्य सहायता और राज्यों में नेटवर्किंग (टेली मानस) हेल्पलाइन पर अब तक 14.5 लाख अधिक कॉल आ चुकी है।
गुरुवार को विश्व मानसिक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी गई। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेली मानस एप लॉन्च किया। इस एप के माध्यम से लोग वीडियो कॉल के जरिए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा कर्नाटक, जम्मू एवं कश्मीर और तमिलनाडु में शुरू की गई है लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। यह पहल मानसिक स्वास्थ्य को सुलभ और सुविधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे लोग मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर सही परामर्श ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि टेलीमानस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरः 14416 या 1-800-891-441 कई भाषाओं में है और इसके माध्यम से फोन करने वाले अपनी पसंद की भाषा चुनकर सेवायें ले सकते हैं। कॉल पर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है टेली मानस एप
टेली मानस ऐप एक मोबाइल प्लेटफॉर्म है जिसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर सहायता प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। ऐप में एक लाइब्रेरी है जिसमें आत्म-देखभाल, संकट संकेतों को पहचानने, तनाव, चिंता और भावनात्मक संघर्ष के शुरुआती संकेतों के प्रबंधन के सुझाव शामिल हैं। यह उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव प्रदान करते हुए दिमागी चुनौतियों, खेलों और माइंडफुलनेस प्रथाओं के माध्यम से उनके समस्या का समाधान करने की सुविधा प्रदान करता है। ऐप उपयोगकर्ताओं को मुफ्त में जुड़ने और तत्काल परामर्श के लिए 24x7 भारत भर में प्रशिक्षित मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों के माध्यम से गोपनीय मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्राप्त करने में मदद करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी