मुंबई, 3जून ( हि.स.) । ठाणे महा नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के नए 14मरीज सामने आए हैं।जबकि कल सोमवार को यह संख्या घटकर सबसे न्यूनतम चार कोरोना संक्रमित ही रह गई थी।ठाणे महानगर पालिका के जन संपर्क और सूचना प्रसारण विभाग नेआज कहा कि ।आज के 14मरीज सहित अब तक कुल मरीज 126 ठाणे महा नगर पालिका में हैं।जबकि 85 मरीजों ने पांच दिवसीय होम क्वारंटीन पूरा किया है।इधर ठाणे में अस्पताल में भर्ती मरीज कुल 12 हैं i इनकी हालत स्थिर बनी हुई है ।यदि आंकड़ों की दृष्टि से विगत 12दिनों में कोरोना के ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 126मरीज मिले हैं।
जिनमें से 09 निजी अस्पतालों में और 03 छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा में भर्ती हैं।जबकि होम क्वारंटीन में 28मरीज स्थिर अवस्था में हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



