नवादा,10 जनवरी (हि.स.)।नवादा पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नवादा नगर के अंसार नगर मोहल्ले से 11000 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है ।गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया है कि वह झारखंड तथा उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार के विभिन्न जिलों में आपूर्ति किया करता था।
नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध 24 घंटे अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत ही खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अंसार नगर मोहल्ले में शराब होने की बात बताई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेरा बंदी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने के साथ कुख्यात अपराधी विकास कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार विकास कुमार पिता विजय यादव ग्राम नान्हु बिगहा, थाना नेमदारगंज का रहनेवाला है। गिरफ्तार शराब तस्कर विकास ने पुलिस को अवैध शराब कारोबार के मामले में कई हम सुराग दी है जिससे पुलिस बड़े कार्यबारियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन