नेशनल गेम्स एवं खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए राज्य स्तरीय स्कीइंग टीम का हुआ चयन

स्की खिलाडी

औली/ज्योतिर्मठ, 05 जनवरी (हि.स.)।

विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली के नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप पर नेशनल गेम्स एवं खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के लिए राज्य स्तरीय स्कीइंग टीम का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की दोनों प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करेंगे।

स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार रविवार को हिम क्रीड़ा केन्द्र औली की विश्व स्तरीय स्कीइंग स्लोप पर आयोजित हुई चयन प्रक्रिया मे सीनियर एवं जूनियर टीमों का चयन किया गया।

सीनियर स्कीइंग टीम के लिए मयंक डिमरी, हिमांशु, जयदीप भट्ट, हिमांशु कवाण, सोबत सिंह, शार्दुल थपलियाल, मंजेश भण्डारी, पंकज भण्डारी, प्रमोद भण्डारी, संदीप सेमवाल व अभिषेक भट्ट, जबकि जूनियर टीम के लिए शाहिल डिमरी व रिशांत डिमरी का चयन किया गया।

अजय भट्ट के अनुसार विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली मे आगामी 29 जनवरी से 02 फरवरी तक नेशनल गेम्स आयोजित होंगें। जबकि 21 फरवरी से 28 फरवरी तक जम्मू एंड कश्मीर मे खेलो इंडिया विंटर गेम्स आयोजित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण

   

सम्बंधित खबर