नवादा , 10 जनवरी (हि.स.)। नवादा जिले में अपराधियों व अलग-अलग मामले में फरार चल रहे वारंटियों पर शामत आ गई है। एसपी अभिनव धीमान ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने 14 हजार से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी को लेकर प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है।नतीजतन बड़ी संख्या में अपराधी लाल कोठरी में भेजे गए। खासकर गंभीर कांडों के आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
पिछले साल पुलिस पर हमला मामले में सर्वाधिक 219 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहीं हत्या में 166, आर्म्स एक्ट में 126, डकैती में 65, लूट में 55 व प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पोक्सो) में 47 लोग गिरफ्तार किये गए।
इसके अलावा अन्य मामले में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां हुईं। कुर्की व इश्तेहार वारंट का लगातार तामिला कराया जा रहा है। कई फरार आरोपितों के घर कुर्की की कार्रवाई भी की गई।
गौरतलब है कि एसपी अभिनव धीमान विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर काफी गंभीर हैं।
वे खुद छापेमारी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हर एक दिन समीक्षा करते हुए थानाध्यक्षों को टॉस्क सौंप रहे हैं। गंभीर कांडों में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन