होमगार्डों ने लिया हवाई हमले से बचाने का प्रशिक्षण

मुरादाबाद, 28 मई (हि.स.)। जिले के चेतन चौहान मंडलीय होमगार्ड्स प्रशिक्षण केन्द्र में दो दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण का बुधवार को

शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन नागरिक सुरक्षा के सहायक उप नियंत्रक सतीश कुमार ने होमगार्डों को अचानक होने वाले हवाई हमले के दौरान बरतने वाली सावधानियां और बचाव का प्रशिक्षण दिया इसके साथी आग बुझाने, अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल करना आदि के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में 145 होमगार्ड्स उपस्थित रहें।

सहायक उप नियंत्रक ने होमगार्डों को बताया कि अचानक होने वाले हवाई हमले की सूचना सायरन के माध्यम से कैसे दी जाएगी और आपको शेल्टर कैसे लेना है। सायरन की आवाज को पहचानना भी जरूरी बताया। साथ ही आग के बारे में होमगार्ड्स को बताया और कहीं अचानक लगी आग को कैसे बुझाया जा सकता है, इसकी जानकारी दी गई। होमगार्ड्स को अग्निशमन यंत्र के बारे में बताया एवं अग्निशमन यंत्र पर लिखे ए, बी,

सी के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक नीरज चक ने नागरिक सुरक्षा में होमगार्ड्स की भूमिका के बारे में बताया कि आपदा के समय कैसे नागरिक सुरक्षा के साथ मिलकर होमगार्ड्स बचाव कार्य करेंगे एवं अचानक आई आपदा में होमगार्ड्स की ओर से हताहत एवं घायल व्यक्तियों का बचाव किस प्रकार किया जा सकता है।

स्टॉफ अधिकारी शरीफ अहमद ने अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदा के प्रबन्धन के बारे में बताया और घायलों के प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सभी होमगार्ड्स को सीपीआर के दिए जाने की जानकारी दी।

इस अवसर पर विभाग के राजेन्द्र कुमार निरीक्षक, अभिषेक कुमार बीओ एवं निपेन्द्र सिंह बीओ आदि उपस्थित रहे।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर