वाराणसी: मंदिर क्षेत्रों में होगी 24 घंटे अनवरत सफाई, लगेंगे डस्टबिन

— तीन पालियों में ड्रेस में तैनात होगें सफाई कर्मी,आउटसोर्सिंग पर तैनात सुपरवाइजरों को हटाया जायेगा

वाराणसी,22 नवम्बर (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम के मीटिंग सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा विस्तार से समीक्षा की।

बैठक में नगर आयुक्त ने घर-घर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण शत प्रतिशत कराने पर जोर दिया। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि मंदिर क्षेत्र के मोहल्लों में तीन पालियों में सफाई कर्मी तत्काल तैनात किए जाए। 8-8 घंटे की उनकी ड्यूटी लगायी जाय, कर्मचारी पूरे क्षेत्र में निरन्तर चक्रमण करते रहेगें। तथा जहॉ भी कूड़ा दिखायी दे, तत्काल उसे साफ कराया जाय।

नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि नगर में सभी व्यवसायिक क्षेत्रों में दो-दो डस्टबिन लगाये जायं, तथा डस्टबिन से कूड़े का निस्तारण नियमित कराया जाय। उन्होंने डस्टबिन की धुलाई कराने को भी कहा। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कार्मिक जो सुपरवाइजर का कार्य देख रहे हैं, उन्हे तत्काल हटाया जाय, उनके स्थान पर स्थायी कर्मियों को सुपरवाइजर के पद पर रखने की कार्यवाही तत्काल की जाय।

मुख्य अभियन्ता को उन्होंने निर्देशित किया कि चिन्हित 56 नालों पर जाली लगाने का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाय। नगर में संचालित तीन एम0आर0एफ0 सेन्टर को व्यवस्थित संचालित किया जाय। होप संस्था के द्वारा बेकार कपड़ों से बनाये जा रहे झोले का प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग कम किया जा सके। नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश भी दिए। नगर आयुक्त ने शहर में रैग पिकर्स का डाटा तैयार करने एवं उन्हे पहचान पत्र देने के निर्देश दिए। नगर में स्थापित सभी सार्वजनिक शोैचालयों व सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता सर्वेक्षण में जारी टूलकिट के आधार पर मानकों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया । बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सुरेन्द्र कुमार चौधरी, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन, सहायक अभियन्ता कपीश बुधिलिया आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर