15 फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं, मुरादाबाद में 16 केंद्रों पर 9500 विद्यार्थी

मुरादाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो गई हैं। स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों को प्रवेशपत्र बांट दिये गए हैं। मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के पदाधिकारियों का कहना है कि मुरादाबाद जनपद में 16 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जनपद भर के विभिन्न स्कूलों के तकरीबन साढ़े 9 हजार विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

सीबीएसई परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होनी जा रही हैं। दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की 4 अप्रैल तक चलेंगी। जनपद के विभिन्न स्कूलों के तकरीबन साढ़े 9 हजार विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसमें कुछ विद्यार्थी व्यक्तिगत माध्यम के भी हैं। इन विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पदाधिकारियों के अनुसार सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न निर्देश जारी किए हैं। इसमें परीक्षा केंद्र में उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म और परिचय पत्र पहनना अनिवार्य होगा। मूल प्रवेशपत्र भी लाना होगा। केंद्र पर समय सीमा का पालन न करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। मोबाइल, स्मार्ट वॉच,

ईयरपॉड और ब्लूटूथ जैसे उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। पारदर्शी पाउच में स्टेशनरी और पारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति दी गई है।

मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के महासचिव के नीरज कुमार गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि जारी किए गए प्रवेशपत्र परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफॉर्म और परिचयपत्र पहनकर समय से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन करने को कहा गया है,

जिससे परीक्षा के समय उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर