भाजपा ने मेंढर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की

भाजपा ने मेंढर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की


राजौरी, 10 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मेंढर में मेंढर विधानसभा क्षेत्र की एक संगठनात्मक बैठक की जहां जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने चल रही गतिविधियों और भविष्य की रणनीतियों की व्यापक समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव गोपाल महाजन, जिला अध्यक्ष एस. गुरदीप सिंह खालसा, सहप्रभारी राजेश रैना, एसटी मोर्चा अध्यक्ष चौ. अब्दुल गनी और डीडीसी मेंढर टीकू खान ने बैठक के दौरान अपनी अंतर्दृष्टि प्रदान की।

बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महासचिव, मोर्चों के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। अपने संबोधन में अशोक कौल ने जिला, मंडल और मोर्चा इकाइयों के बीच समन्वय को मजबूत करते हुए पार्टी के जमीनी स्तर के पदचिह्न का विस्तार करने के उद्देश्य से एक विस्तृत संगठनात्मक योजना की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने दोहराया कि भाजपा की संगठनात्मक बढ़त उसके अनुशासित कैडर से आती है जिसका समर्पण पार्टी के बढ़ते सार्वजनिक जुड़ाव को बढ़ावा देता है। अधिक क्षेत्र-स्तरीय बातचीत की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने नेताओं से स्थानीय समुदायों के साथ संचार तेज करने और हर स्तर पर पार्टी कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कौल ने आत्मनिर्भर भारत की छत्रछाया में कार्यान्वित की जा रही राष्ट्रीय प्रमुख पहलों के बारे में भी बात की और कहा कि ये कार्यक्रम सरकार को प्रतिबिंबित करते हैं।

---------------

   

सम्बंधित खबर