सवाई माधाेपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के करेल गांव में सोमवार काे अपने पिता के साथ जंगल में बकरी चराने गए 15 वर्षीय अमन मीणा का एनिकट में पैर फिसल गया। अमन गहरे पानी में डूब गया। पिता ने अपने पुत्र को पानी में डूबता देख मदद की गुहार लगाई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों ने एनिकट में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद अमन को बाहर निकाला और मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर कार्यवाहक एसडीएम संतोष कुमार शर्मा व कार्यवाहक थाना अधिकारी संपत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
संपत सिंह ने बताया कि करेल निवासी 15 वर्षीय अमन मीणा अपने पिता रामभरोस के साथ खेतों पर बकरी चराने के लिए गया था। एनिकट में पैर फिसलने से अमन पानी में डूब गया। उधर, अमन के पिता रामभरोस की ओर से घटना को लेकर पुलिस को लिखित में रिपोर्ट दी है। वहीं अमन के पिता की ओर से अपने नाबालिग पुत्र का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित