गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बड़ा बयान - धर्म परिवर्तन विरोधी बिल पर दी सफाई, ईआरसीपी पर कांग्रेस को घेरा

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बड़ा बयान - धर्म परिवर्तन विरोधी बिल पर दी सफाई, ईआरसीपी पर कांग्रेस को घेरा

भीलवाड़ा, 4 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मंगलवार को भगवान श्री देवनारायण के 1113वें जन्मोत्सव के अवसर पर भीलवाड़ा के आसींद उपखंड क्षेत्र में सवाई भोज मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रेस से बातचीत में धर्म परिवर्तन विरोधी बिल, ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) और गुर्जर समाज की एकजुटता जैसे कई मुद्दों पर बयान दिए।

मंत्री बेढम ने कहा कि धर्म परिवर्तन विरोधी बिल लाना जरूरी था, क्योंकि कुछ शक्तियां प्रलोभन देकर गरीब वर्ग को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रही थीं। उन्होंने कहा हम सनातन संस्कृति के रक्षक हैं और हमारी विरासत की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। अगर विरासत का संरक्षण होगा, तो विकास में चार चांद लगेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही संदेश है कि देश के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण किया जाए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा ईआरसीपी पर सरकार से ब्यौरा मांगने के सवाल पर मंत्री बेढम ने कहा कि ब्यौरा मांगना गलत नहीं है, लेकिन डोटासरा ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस के नेताओं का ध्यान सिर्फ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित है। वे एक-दूसरे की टांग खींचकर अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहते हैं, जबकि हमारी सरकार ने मात्र ढाई महीने में ईआरसीपी पर काम शुरू कर दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि अब इस परियोजना का नाम बदलकर राम जल सेतु लिंक परियोजना कर दिया गया है, जिससे यह धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखे।

मंत्री बेढम ने गुर्जर समाज की एकता पर जोर देते हुए भगवान श्री देवनारायण और कमल के पुष्प का गहरा संबंध बताया। उन्होंने कहा भगवान श्री देवनारायण का अवतार भी कमल के पुष्प से हुआ है, इसलिए हमारे समाज का कमल के फूल से गहरा नाता है। उन्होंने गुर्जर समाज से अपील की कि वे कमल के फूल को मजबूत बनाए रखें और किसी भी स्थिति में इसे टेढ़ा-मेढ़ा नहीं होने दें।

देवनारायण मंदिर के ताले खोलने का वादा

मंत्री बेढम ने भीलवाड़ा के मांडल कस्बे में स्थित देवनारायण मंदिर के बंद पड़े ताले को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कानून सम्मत कार्रवाई कर मंदिर के ताले खोलेगी। मैंने भी खुद मंदिर का ताला खोलकर दर्शन किए थे। किसी को भी शांतिभंग करने की जरूरत नहीं है। जब भगवान श्री देवनारायण की कृपा होगी, तभी सरकार मंदिर का ताला खोल देगी। इससे पूर्व गृह राज्य मंत्री ने मंदिर में संत सुरेश दास महाराज से आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर