अनंतनाग के दूर-दराज के इलाकों में 16 एमओ तैनात हैं- सकीना इटू

अनंतनाग के दूर-दराज के इलाकों में 16 एमओ तैनात हैं- सकीना इटू


जम्मू, 17 मार्च । स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने आज कहा कि अनंतनाग के उप जिला अस्पताल (एसडीएच), शांगस में आम जनता को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए छह चिकित्सा अधिकारी और दो दंत चिकित्सक सहित अन्य समर्पित कर्मचारी तैनात हैं।

मंत्री विधानसभा में रियाज अहमद खान द्वारा उठाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रही थीं। उन्होंने कहा कि नवंबर 2024 के महीने में जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (राजपत्रित) सेवाओं में 365 चयनित चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया गया था, इनमें से 16 को अनंतनाग जिले के दूर-दराज/परिधीय स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात किया गया था जिससे जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा सके।

मंत्री ने बताया कि उप जिला अस्पताल (एसडीएच) शांगस में चिकित्सा अधिकारियों के 4 स्वीकृत पद हैं और सभी चार पद कार्यरत हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 2 चिकित्सा अधिकारी भी एसडीएच शांगस में सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा एसडीएच शांगस के लिए 2 डेंटल सर्जन के स्वीकृत पद भी मौजूद हैं। मंत्री ने कहा कि एसडीएच शांगस के लिए विशेषज्ञ पद सृजित किए गए थे, हालांकि बाद में सरकारी आदेश संख्या 875, दिनांक 06.09.2002 के अनुसार इन पदों को स्थगित रखा गया था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन मुख्य रूप से कई मापदंडों पर निर्भर करता है जैसे जनसंख्या, बुनियादी ढाँचा, आस-पास के स्वास्थ्य संस्थानों से दूरी, कार्यभार और आईपीएचएस मानदंड-2022 की शर्तों की पूर्ति और समय-समय पर जारी सरकार के परिपत्र निर्देश।

   

सम्बंधित खबर