
जालौन, 6 अप्रैल (हि.स.)।जालौन जिले के ग्राम बबीना में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां 16 वर्षीय मुस्कान की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मुस्कान अपनी मां और बहन के साथ खेतों में शीला बीनने गई थी। जब रविवार की दोपहर के समय प्यास लगने पर वह अपनी मां के साथ कुएं पर गई। वह बाल्टी और रस्सी से पानी निकाल रही थी, तभी पुराने कुएं में लगी एक ईट निकल गई, जिससे मुस्कान संतुलन खो बैठी और कुएं में गिर गई। इस दौरान पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई।
बता दें कि पूरा मामला बबीना ग्राम का है। वहीं, घटना के वक्त मां ने बेटी को कुएं में गिरते देखा तो चीख-पुकार करने लगी। जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसने मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को कुएं से निकाला। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा