कठिन रास्तों में सूझबूझ व बुद्धिमत्ता से हासिल करें मंजिल: डॉ. आनंद कुमार सिंह

कानपुर,15 नवम्बर(हि.स.)। शिक्षा का उत्तम प्रयोग कर उज्जवल भविष्य बनाने का रास्ता बना सकते है। कठिन रास्तों में अपनी सूझबूझ व बुद्धिमत्ता के साथ अपनी मंजिल को पाना है। यह बात शुक्रवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में आयोजित फ्रेशर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि सभी छात्र—छात्राएं विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा है अपने माता पिता तथा विश्वविद्यालय के गुरुओं का नाम रोशन करें। विश्वविद्यालय में आने वाले सभी छात्र अपने लक्ष्य को पूरा करें यही मेरी शुभकामना है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मुनीश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने की सीख देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने बताया कि शुक्रवार को अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा स्नातक कृषि,वानिकी, उद्यान एवं सामुदायिक विज्ञान के प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु फ्रेशर पार्टी-2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल किया और अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सम्बन्धित महाविद्यालय के विभिन्न ब्रांचो के छात्रों ने कई प्रकार की प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय से पधारे अधिष्ठाता कृषि डॉ सी एल मौर्य, निदेशक शोध डॉ पीके सिंह विश्वविद्यालय सुरक्षा अधिकारी डॉ एके सिंह,डॉक्टर कौशल कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी छात्रों को अपनी आर्शीवाद प्रदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर