कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 19 गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
कोलकाता, 10 दिसंबर (हि. स.)। कोलकाता पुलिस ने शहर में एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर रैकेट का पर्दाफाश किया है और इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार रात अचानक छापा मारकर यह कार्रवाई की।
मंगलवार को पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह रैकेट लोगों को एक एंटी-मैलवेयर ऐप डाउनलोड करने का झांसा देकर ठगता था। जैसे ही पीड़ित इस ऐप को अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करते थे, उनका सारा डेटा हैक कर लिया जाता था। इसके बाद पीड़ितों के बैंक खातों से भारी धनराशि गायब हो जाती थी। इस धोखाधड़ी की शिकायत एक पीड़ित ने पुलिस से की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह फर्जी कॉल सेंटर दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके के एक फ्लैट से संचालित हो रहा था। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने सोमवार रात फ्लैट पर छापा मारा और वहां से 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। फ्लैट को सील कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोग केवल कर्मचारी हो सकते हैं, जबकि इस रैकेट के असली मास्टरमाइंड अभी भी पर्दे के पीछे से इसे चला रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इस रैकेट का शिकार न केवल भारत के लोग बने, बल्कि विदेशों में भी लोगों को ठगा गया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है ताकि रैकेट के असली सरगनाओं तक पहुंचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर