कल्याण में मारपीट के दौरान 19 वर्षीय युवती की मौत, पांच गिरफ्तार

मुंबई, 06 मई (हि.स.)। मुंबई से सटे कल्याण शहर के इंदिरा नगर इलाके में बीती रात मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट के दौरान 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इस घटना में मंगलवार को सुबह महात्मा फुले पुलिस स्टेशन की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की गहन छानबीन जारी है।

पुलिस के अनुसार कल्याण के इंदिरा नगर में बीती रात निसार सैयद के पड़ोस में रहने वाला गुलाम शेख उसके घर आया और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा। इससे दोनों परिवारों में विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई। इसी मारपीट में नासीर सैयद की 19 वर्षीय बेटी सानिया सैयद की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सानिया का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में पुलिस ने आज गुलाम शेख उर्फ मुन्ना शेख, उसका बेटा अब्दुल शेख और उसके साथी शोएब शेख, अजीज शेख और शाहिद शेख को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर