पंढरपुर पालकी यात्रा मार्ग पर लगा शराब बिक्री पर प्रतिबंध
- Admin Admin
- Jun 23, 2025
मुंबई, 22 जून (हि.स.)। पंढरपुर के विट्ठल रूक्मणी मंदिर की यात्रा के लिए भक्त उमड़ने लगे हैं। पालकी मार्ग और उसके आस-पास के गांवों में शराब व मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध आषाढ़ी वारी की अवधि तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस संबंध में पुणे विभागीय आयुक्त को निर्देश दिए हैं औऱ प्रशासन ने रविवार से इस पर अमल करना शुरू कर दिया है।
भाजपा आध्यात्मिक आघाड़ी के प्रमुख आचार्य तुषार भोसले ने मुख्यमंत्री फडणवीस से पालकी यात्रा के दौरान वारी मार्ग और आस-पास के गांवों में दिन भर शराब व मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने पंढरपुर क्षेत्र में भी शराब व मांस ब्रिकी और वीआईपी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री फडणवीस का आभार प्रकट करते हुए भोसले ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए हैं। उनके आदेश पर कार्यान्वयन शुरू हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



