कॉटन यूनिवर्सिटी में सोमवार को बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा स्मारक व्याख्यान का आयोजन

कोकराझार (असम), 29 मार्च (हि.स.)। बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) प्रशासन प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से 31 मार्च यानी सोमवार को गुवाहाटी स्थित कॉटन यूनिवर्सिटी के केबीआर ऑडिटोरियम में पहला बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा स्मारक व्याख्यान आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा, जिसे असम के शैक्षणिक संस्थानों में छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु मुख्य अतिथि के रूप में इसमें शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे। कार्यक्रम के विषय पर केंद्रित स्मारक व्याख्यान बीटीसी प्रमुख प्रमोद बोडो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कॉटन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र डेका एक संवादात्मक सत्र का संचालन करेंगे। कार्यक्रम में असम सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवर का स्वागत भाषण, बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा के जीवन और योगदान पर एक वीडियो और बोडोलैंड के कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी शामिल होगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा की विरासत का सम्मान करना तथा बोडोलैंड के परिवर्तन और भविष्य पर चर्चा को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर