मुस्लिम आबादी वाले गांव के पहले युवक को मिली सरकारी नौकरी
- Admin Admin
- Oct 13, 2024
हरिद्वार, 13 अक्टूबर (हि.स.)। 7000 से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले हरिद्वार के गांव गाड़ो वाली में रहने वाले सलमान पहले ऐसे मुस्लिम युवा हैं, जिन्हें उत्तराखंड सरकार में नौकरी मिली है। सलमान ने इसका श्रेय उत्तराखंड की धामी सरकार के नकल विरोधी कानून और पारदर्शिता को दिया है।
सलमान ने बताया कि उनके गांव में लगभग 7000 से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। वह पहले ऐसे मुस्लिम युवक हैं, जिनकी नौकरी उत्तराखण्ड सरकार के शहरी विकास विभाग में लगी है। सलमान ने बताया कि धामी सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद परीक्षाओं में जो पारदर्शिता आई है, उसका लाभ योग्य और मेहनती युवाओं को मिल रहा है।
सलमान के पिता पत्थर घिसाई का काम करते हैं। उसके पांच पांच बहन भाई हैं । सलमान, उसके पिता गुलशनम और मां रिजवाना ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया और कहा कि अब सलमान को देखकर और युवा भी मेहनत कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला