सोनीपत: साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड से ढाई लाख उड़ाए, केस दर्ज
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
सोनीपत, 6 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
जिले में साइबर अपराधियों ने गोहाना के रहने वाले एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से
दो लाख 49 हजार रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव
खेड़ी दमकन निवासी सोमबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक
में खाता है। 11 से 13 दिसंबर 2024 के बीच उसके बैंक के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 49
हजार रुपए निकाल लिए गए। जैसे ही उन्हें अपने खाते से रुपए निकलने की जानकारी मिली,
उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाना सदर
गोहाना में भी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसआई
मुनीष के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना