विद्यालय क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न, ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमे 

उदयपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। सलूंबर जिले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनावता फलां (कालीभीत) को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाने पर विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते हुए अपनी खुशी जाहिर की। इस स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग ग्रामीणों द्वारा पिछले तीन साल से की जा रही थी। आदेश मिलते ही पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया और स्टूडेंट्स के साथ ग्रामीण भी जश्न में झूम उठे।

शिक्षक दिनेश मीणा ने बताया कि सरकार के आदेश के तहत सोमवार को विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया। इससे अब बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे गांवों में नहीं जाना पड़ेगा। कालीभीत के सरपंच प्रतिनिधि नाथूलाल मीणा ने बताया कि ग्रामवासियों की इस मांग को पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा के समक्ष रखा गया था, जिसके बाद तीन वर्षों की मेहनत रंग लाई।

स्कूल क्रमोन्नत न होने के कारण यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के लिए कालीभीत और भरेव स्कूल जाने को मजबूर थे। अब बारहवीं तक की शिक्षा के लिए उन्हें अपने ही गांव में सुविधा मिलेगी, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और सुविधा का लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर