
मुंबई, 14 मार्च (हि.स.)। चेंबूर के वधाली गांव में युवक की हत्या कर फरार हुए दो आरोपितों को आरसीएफ पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपितों से आरसीएफ पुलिस स्टेशन की टीम गहन छानबीन कर रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि चेंबूर के वधाली गांव के रहने वाले विग्रेश चंदेल की 10 मार्च को रात में अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और आरोपित फरार हो गए थे। आरसीएफ पुलिस स्टेशन की टीम ने घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस घटना की छानबीन सीसीटीवी के सहयोग से शुरू की गई और हत्या कर फरार आरोपितों को गुरुवार को रात में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान सुमित अंबोरे और ओमकार मोरे के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में पता चला है कि विग्रेश और सुमीत के बीच पुरानी दुश्मनी थी। इसलिए दस तारीख की रात को सुमित ने विग्नेश को जरीमरी मंदिर के पास बुलाया और अपने साथ ओमकार मोरे को लेकर जरीमरी मंदिर के पास पहुंचा। जैसे ही विग्रेश मौके पहुंचा ओमकार और सुमित ने विग्रेश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। इस मामले की छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव