कोलकाता में हुई इंडो इंटरनेशनल टूरिज्म चैंबर ऑफ कॉमर्स की शुरुआत
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
कोलकाता, 3 दिसंबर (हि.स.)। देश के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए इंडो इंटरनेशनल टूरिज़्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईआईटीसीसी) की शुरुआत बुधवार को कोलकाता में की गई। यह देश का पहला और एकमात्र ऐसा संगठन है जो पूरी तरह पर्यटन उद्योग को समर्पित है। इसके साथ ही पर्यटन पेशेवरों के लिए एक संगठित, मजबूत और वैश्विक रूप से जुड़ा ढांचा तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
आईआईटीसीसी का उद्देश्य पर्यटन उद्योग को संरचना देना, उसके हितों का प्रतिनिधित्व करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यप्रणाली के साथ पूरे क्षेत्र को नई दिशा देना है। यह मंच यात्रा कंपनियों, होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों, डेस्टिनेशन मैनेजरों, इवेंट प्लानरों, टूर ऑपरेटरों और अन्य संबंधित क्षेत्रों के लिए नए अवसर और टिकाऊ विकास का मार्ग खोलेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए आईआईटीसीसी के संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि भारत विश्व के सबसे शक्तिशाली पर्यटन स्थलों में शामिल है, लेकिन इस क्षेत्र के लिए एक समर्पित प्रतिनिधि मंच की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। आईआईटीसीसी उसी कमी को पूरा करेगा। उनका कहना था कि यह मंच पर्यटन पेशेवरों को सशक्त करेगा और भारत की पर्यटन क्षमता को वैश्विक स्तर पर मजबूती से स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि आईआईटीसीसी उद्योग के हितों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगा, सरकारों और वैश्विक पर्यटन बोर्डों के साथ सेतु का काम करेगा और कौशल विकास व प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाई देगा। चौधरी के अनुसार पर्यटन केवल आर्थिक वृद्धि का साधन नहीं, बल्कि रोजगार, संस्कृति संरक्षण, बुनियादी ढांचे और क्षेत्रीय विकास का बड़ा माध्यम भी है।
अंत में उन्होंने कहा कि आईआईटीसीसी का लक्ष्य एक ऐसा मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना है जो सतत पर्यटन विकास को बढ़ावा दे, अंतरराष्ट्रीय साझेदारी मजबूत करे और देश के स्थानीय समुदायों को लाभ पहुंचाए।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



