मुंबई, 16 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के घाटकोपर पश्चिम के गोलीबार रोड स्थित दर्शन ज्वैलर्स में डकैती के दौरान फायरिंग मामले में पुलिस ने गुरुवार को तडक़े दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों से घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम गहन पूछताछ कर रही है। इस घटना में घायल ज्वेलरी शॉप मालिक दर्शन मेटकरी का इलाज जारी है।
पुलिस उपायुक्त राकेश ओला ने आज बताया कि बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे तीन हथियारबंद आरोपितों ने बंदूक की बल पर एक ज्वैलरी शॉप को लूट लिया। दुकान के अंदर मौजूद मालिक दर्शन मेटकरी पर भी लुटेरों ने घात लगाकर हमला किया, जिससे उनकी गर्दन में चोट लग गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन शॉप मालिक ने लुटेरों को जोरदार विरोध किया और चिल्लाना शुरु किया, जिससे दो लुटेरे मोटरसाइकिल पर फरार हो गए, जबकि एक लुटेरा बंदूक से फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। इस घटना के बाद घायल शॉप मालिक को अस्पताल में भर्ती करवाया और घाटकोपर पुलिस स्टेशन की टीम ने जांच शुरु की। इस घटना में सीसीटीवी के सहयोग से दो लुटेरों को आज तडक़े गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में तीसरा आरोपित अभी भी फरार है, पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



